वाशिंगटन,२६ अप्रैल (वी एन आई)यूएस जा रही यूनाइटेड स्टेटस की एक एयरलाइन में दुर्लभ और विशालकाय 3 फ़ीट के खरगोश की मौत हो गयी। इस मामले ने यूएस एयरलाइन को एक बार फिर कठघरे मे है और अब इसकी जांच की जा रही है।
3 फ़ीट उंचे इस बड़े शरीर वाले महाद्वीपीय खरगोश का नाम सिमोन है। सिमोन विश्व के सबसे बड़े शरीर वाला खरगोश बनने की राह पर था। उसके पिता डारियस 4 फ़ीट 4 इंच के हैं और इस समय विश्व का सबसे बड़ा ख़रगोश होने का रिकॉर्ड उन्ही के नाम है। अनुमान लगाया जा रहा था कि सिमोन अपने पिता के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे बड़े खरगोश होने का रिकॉर्ड बना लेगा।
यूनाइटेड स्टेटस में एक सेलेब्रिटी ने उसे 5000 पाउंड में खरीदा था और उसे हीथ्रो एयरपोर्ट से शिकागो लेकर जाया जा रहा था लेकिन इसी यात्रा के दौरान प्लेन में ही रहसयमय परिस्थितियों में उसकी मौत हो गयी।
सिमोन के रखवाले ब्रीडर, एनेट एडवर्ड्स ने द सन को बताया, "कुछ बहुत ही अजीब हुआ है और मैं जानना चाहता हूं कि क्या हुआ था ? मैंने दुनिया भर में खरगोशों को भेजा है और इससे पहले कभी भी ऐसा कुछ नहीं हुआ था"
सिमोन को खरीदने वाले सेलेब्रिटी भी उसकी मौत से काफी दुखी हैं।
दुर्लभ प्रजाति के सिमोन को विशेष देखभाल की जरूरत होती है और इसीलिए इसे एक साल तक रखने में 5000 पाउंड यानि करीब 410277 रुपयों का खर्च आता है।
एयरलाइन्स की और से इस घटना पर दुःख जताते हुए कहा गया कि "हम इस खबर को सुनकर दुखी हैं। हमारे साथ यात्रा करने वाले सभी जानवरों की सुरक्षा और देखभाल यूनाइटेड एयरलाइन्स और पेट सेफ टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। हम अपने उस ग्राहक के संपर्क में हैं और उन्हें हर प्रकार की मदद देने तैयार हैं। साथ ही हम इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं"