नई दिल्ली, 07 अगस्त, (वीएनआई) संसद में आज देवरिया और मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम रेप मामले पर संसद में हंगामा हुआ। लगातार हंगामे और विपक्षी दलों के आरोपों का जवाब देने खुद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सामने आना पड़ा।
ग्रहमंत्री राजनाथ ने सरकार की तरफ से पक्ष रखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हुई घटना पर योगी सरकार ने तुरंत कार्रवाई की और जिलाधिकारी को भी तुरंत हटाया गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएगी।
गौरतलब है उत्तर प्रदेश के देवरिया में भी बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस जैसी घटना सामने आने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इसकी गूंज आज संसद में भी सुनाई दी। दिल्ली में आरजेडी, एसपी और सीपीआई सांसदों ने संसद परिसर में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और बीजेपी सरकार को घेरा।
No comments found. Be a first comment here!