मुंबई, 01 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना में जारी तनातनी के बीच शिवसेना के अपने दम पर सरकार बनाने की बात से सियासी हलचल तेज हो गई है।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि अगर शिवसेना चाहे तो अपने दम पर राज्य में सरकार बना सकती है। राउत का कहना है कि अगर शिवसेना फैसला करती है तो उसे स्थिर सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या मिल जाएगी। उन्होंने कहा है कि जनता ने 50-50 फॉर्म्युले के आधार पर सरकार बनाने का जनादेश दिया है। जनता शिवसेना का सीएम चाहती है, लिखकर रख लीजिए शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा।
संजय राउत ने यह भी कहा है कि सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है। हमने बीजेपी को कोई अल्टिमेटम नहीं दिया है। वे बड़े लोग हैं। गौरतलब है कि संजय राउत बीते गुरुवार को एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात करने गए थे। तब से राज्य में सरकार बनाने के नए समीकरण की संभावनाएं जन्म लेने लगी हैं।
No comments found. Be a first comment here!