गांधीनगर, 22 जनवरी (अनुपमा जैन/वीएनआई ) प्रसिद्ध नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई को उनकी नृत्यांगना बेटी मल्लिका साराभाई ने आज नृत्य कर उन्हें अंतिम विदाई दी है । आज उनकी अंतिम यात्रा से पहले मल्लिका ने अपने परिजनों और नृत्य के साथियो के साथ उझे नृत्य कर विदा किया. श्रीमती मृणालिनी 97 वर्ष की थीं और उन्होंने कल अंतिम सांस ली। । वे मशहूर अंतरिक्ष वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की पत्नी थी जिन्हे भारत में अंतरिक्ष प्रद्योगिकी का जनक माना जाता है .
नृत्यांगनामृणालिनी साराभाई का जन्म 11 मई 1918 को केरल में हुआ था। उनकी मां अम्मू स्वामीनाथन थीं, जो दर्पणा एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट की संस्थापक थी। वह सांसद भी रही थीं। मृणालिनी साराभाई ने 18,000 से भी अधिक छात्रों को भरतनाट्यम और कथकली में प्रशिक्षण दिया था। शास्त्रीय नृत्य की विधाओं महारत रखने वाली मृणालिनी को नृत्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मभूषण और पदम् श्री के अलावा अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मृणालिनी साराभाई के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने देश के सांस्कृतिक क्षेेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।मल्लिका ने अपनई फेसबुक पर इस बात पर क्षोभ जताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ वैचारि मतभेद के चलते क उनकी माँ के इस सांस्कृतिक योगदान को नजरदांजकरते हुए उनके निधन पर शोक तक व्यक्त नहीं किया.वी एन आई