मुंबई, 02 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना में जारी छींटाकशी के बीच शिवसेना ने एक बार फिर से सामना के जरिये भाजपा पर तीखा हमला किया है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार के राष्ट्रपति शासन लगाने संबंधी बयान पर तीखा तंज कसते हुए लिखा, 'राष्ट्रपति तुम्हारी जेब में हैं क्या? राष्ट्रपति की मुहर वाला रबर स्टैंप राज्य के बीजेपी कार्यालय में ही रखा हुआ है। अगर महाराष्ट्र में हमारा शासन नहीं आया तो स्टैंप का प्रयोग करके बीजेपी राष्ट्रपति शासन का आपातकाल लाद सकती है। इस धमकी का जनता ये अर्थ समझे क्या?' शिवसेना ने आगे लिखा है, मुनगंटीवार और उनकी पार्टी के मन में कौन सा जहर उबाल मार रहा है, ये इस वक्तव्य से समझा जा सकता है। कानून और संविधान को दबाकर जो चाहिए वो करने की नीति इसके पीछे हो सकती है।
सामना में आगे कहा गया है कि, सवाल इतना ही है कि महाराष्ट्र में सरकार क्यों नहीं बन रही है, इसका कारण कौन बताएगा? फिर से बीजेपी का ही मुख्यमंत्री बनने की घोषणा जिसने की होगी और सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया होगा तो उसके लिए क्या महाराष्ट्र की जनता को जिम्मेदार ठहराया जाए? और सरकार नहीं बनने पर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मुगलिया धमकी है। कानून और संविधान किसी के गुलाम नहीं। महाराष्ट्र में जो झमेला चल रहा है, उसकी चिंगारी हमने नहीं फेंकी है, जनता ये जानती है। गौरतलब है कि बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि अगर 7 नवंबर तक कोई सरकार नहीं बनती है तो महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा था कि शिवसेना द्वारा ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग की वजह से ही सरकार नहीं बन पा रही है।
No comments found. Be a first comment here!