नई दिल्ली, 29 फरवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उत्तर प्रदेश दौरे पर प्रयागराज में राज्य के मुख्यम्नत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर को आज संबोधित किया। उन्होंने कहा भारतीयों के हितों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, तीर्थराज, प्रयागराज में आकर हमेशा ही एक अलग पवित्रता और ऊर्जा का एहसास होता है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, पिछले साल फरवरी में मैं कुम्भ के दौरान इस पवित्र धरती पर आया था। तब संगम में स्नान करके और उसके साथ-साथ मुझे एक और शौभाग्य मिला था।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। जहाँ उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। वहीं केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के कार्यक्रम में उन्होंने 26,791 दिव्यांगजन और बुजुर्गों को को सहायता उपकरण बांटे और उनसे मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने एक ही दिन में किसी सरकारी कार्यक्रम में इतनी बढ़ी संख्या में उपकरण वितरित करने का अनोखा वर्ल्ड रेकॉर्ड है।
No comments found. Be a first comment here!