नई दिल्ली, 25 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान को तेज करते हुए आज वाराणसी में मेगा रोड शो किया और फिर शाम होते- होते गंगा घाट पहुंचकर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की। वहीं प्रधानमंत्री कल वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने दशाश्वमेध घाट गंगा की आरती की और भजन का आनंद उठाया। इस दौरान उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहले से ही मौजूद थे। वहीं गंगा आरती से पहले पंडितों ने मंत्रोच्चार किया। शंखनाद किया गया। इसके बाद पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने गंगा की आरती की।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने एक सभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया है। उन्होंने कहा कि काशी ने उनमें कई बदलाव ला दिए। उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि पिछले 5 साल में किसी मंदिर पर आतंकी हमला नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आतंकियों को अब पता चल चुका है कि नया भारत सहता नहीं, मुंहतोड़ जवाब देता है। उन्होंने कहा कि मैं देश के हित के अलावा किसी की नहीं सोचूंगा।
No comments found. Be a first comment here!