मुंबई, 23 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में आज सुबह भाजपा के देवेंद्र फडणवीस बदले सियासी घटनाक्रम को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा यह सरकार गिरेगी और हम सत्ता में आएंगे।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ साझा प्रेस वार्ता कहा है कि उनके भतीजे अजित पवार का भाजपा के साथ जाने का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ है। जो भी विधायक भाजपा को समर्थन देने उनके साथ गए उनके खिलाफ दल बदल कानून के तहत कार्रवाई के लिए सिफारिश करेंगे। अजित पवार नेता विधायक दल के पद से भी हटाया जाएगा और बैठक में नया नेता चुना जाएगा। पवार ने आगे कहा कि कुछ विधायकों को अजित धोखे से राजभवन ले गए। हम भाजपा के खिलाफ थे और अजित ने जो किया हम उसका समर्थन नहीं कर सकते हैं।
पवार ने आगे कहा कि सरकार बनाने के लिए हमारे पास जरूरी आंकड़ा था और तीनों दलों में इसको लेकर बातचीत भी चल रही थी। अजित के भाजपा को समर्थन देने का पता मुझे सुबह ही चला, जब शपथ ग्रहण हो गया। उन्होंने कहा देवेंद्र फडणवीस सदन में बहुमत नहीं साबित कर पाएंगे। जो खेल भाजपा ने किया है वो सदन में फेल हो जाएगा। सरकार हम ही बनाने जा रहे हैं, ये सरकार नहीं चलेगी।
शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र में गंदा खेल कर रही है, जिस तरह से लोकतंत्र का मजाक उड़ाया गया उसे देश देख रहा है। शिवसेना जो कहती है, सबके सामने कहती है लेकिन भाजपा ने धोखा दिया है। भाजपा ने बिहार और हरियाणा में लोकतंत्र का मजाक उड़ाया और महाराष्ट्र में भी। गौरतलब है प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी के शरद पवार और सुप्रिया सुले तो शिवसेना से उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे पहुंचे। कांग्रेस के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं हैं।
No comments found. Be a first comment here!