न्यूयॉर्क,,२१ मई (वी एन आई) मनोरंजन की बदलती दुनिया और सर्कस मे जानवरो को रखने के औचित्य के सवालो के बीच दुनिया के अनेक देशो की तरह अमेरिका के सबसे बड़े सर्कसों में से शुमार १५० बरस पुराना सर्कस आज अपना आखिरी शो दिखा रहा है और इस के बाद इस सर्कस का पर्दा हमेशा के लिये गिरा दिया जायेगा.150 साल के ऐतिहासिक सफर के बाद अब आज रिंगिंग ब्रॉस, एंड बर्नम & बेली सर्कस अपने शो को "धरती के सबसे महान शो" के ्बाद अपना पर्दा हमेशा गिरा देगा. इससे जुडे कलाकारो, शायद बेजुबान जानवरो सभी के लिये आज का दिन यादो से जुड़े होने का भावुक दिन है.पीढीयो दर पीढियो इस सर्कस के करतबो से जुड़े दर्शक भी इस आखरी शो का इंतजार कर रहे है. इससे जुड़े
कुछ कलाका्रो को जहा कही और काम मिल गया है वही पूरी उम्र इस सर्कस मे गुजार देने वाले कुछ उम्र द्राज कलाकारो की ऑखो मे कल सवाल बन कर खड़ा है. एक सर्कस प्रेमी के अनुसार इस दौरान कई छोटे बड़े सर्कस बंद हुए हैं लेकिन 1871 से चल रहे इस सर्कस का बंद होना इससे जुड़े सभी की ऑखे नम कर रहा है उसकी पीढीयॉ दर पीढीयॉ यह सर्कस देखती आ रही है
सर्कसों की दम तोड़ती दुनिया में आज कुछ ही घंटों बाद सबसे बड़े नामों में से एक नाम और शुमार हो जायेगा। ऐसा नहीं है कि इस सर्कस को चाहने वालों की आज कमी हो गयी है बल्कि सर्कस के प्रवक्ता के अनुसार एनिमल राइट्स ग्रुप के दबाव में बदलते फैसलों की वजह से आख़िरकार यह निर्णय लिया गया है। दबाव यह भी था कि सर्कस में प्रयोग किये जा रहे हाथियों से काम लेना बंद क्र दिया जाये। जानवरों के प्रति क्रूरता को लेकर कंपनी हमेशा एनिमल राइट्स ग्रुप के कार्यकर्ताओं के निशाने पर रही और उनका तो मानना है कि इस कंपनी ने खुद को बंद करने के निर्णय के लिए जरूरत से ज्यादा समय ले लिया।
जानवरों के हितों की रक्षा करने वाली पेटा हाथियों के साथ ही अन्य जानवर जैसे बिग कैट, घोड़े, कंगारू और दूसरे छोटे जानवरों के सर्कस में प्रयोग को लेकर लगातार आंदोलन कर रही थी। पेटा के इस कैम्पैन की एसोसिएट डायरेक्टर एश्ले बयर्ने ने कहा है कि कंपनी के बंद हो जाने के बाद हाथियों सहित सभी जानवरों को अभ्यारण्यों में भेजा जाना चाहिए।
हालांकि शो के एक प्रेजेंटर लेस्ली के अनुसार "सर्कस में जानवरों के साथ व्यवहार की गलत सूचना बाहर पहुंचाई गयी है जबकि सच्चाई यह है कि हम उनसे दोस्ती का बर्ताव करते हैं और यही हम अब अपने दर्शकों को बताएंगे। "
व
1871 से शुरू हुए इस सर्कस का 1919 में रिंगिंग ब्रदर्स की कंपनी "वर्ल्डस ग्रेटेस्ट शो" में विलय हो गया था और तब से इसे रिंगिंग ब्रॉस, एंड बर्नम & बेली सर्कस कहा जाने लगा।