नई दिल्ली, 21 मार्च, (विश्वास/वीएनआई)
1. टी-20 वर्ल्डकप में कल खेले गए दिन के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को कड़े मुकाबले में 37 रन से हराया, वंही दिन के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया।
2. महिला टी-20 में कल खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने आयरलैंड को 14 रन से हराया।
3. वर्ल्डकप टी-20 में भारत से मिली हार के कारण के कारण वर्ल्डकप के बाद पाकिस्तान टीम से कप्तान अफरीदी और कोच वक़ार यूनिस की टीम से छुट्टी हो सकती है और सूत्रों के अनुसार चयनसमिति पर भी गाज गिर सकती है।
4. स्विस ओपन में भारत के बैडमिंटन स्टार प्रनॉय ने पुरुष वर्ग में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में ज्वेबलर को 21-18, 21-15 से हराकर स्विस ओपन का ख़िताब जीता।
5. बीएनपी ओपन में कल खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने स्पेन के राफेल नडाल को 7-6, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में जोकोविच का मुक़ाबला कनाडा के मिलोस से होगा।