नई दिल्ली, 17 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार खत्म करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि वो अभी नतीजों पर कोई दावा नहीं करेंगे। ये तो जनता 23 मई के बाद ही तय करेगी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की पहली प्रेस वार्ता पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी दरवाजा बंद करके प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मौजूदा चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका साफ नहीं रही। इस तरह से चुनाव कराए गए, जिससे भाजपा को फायदा मिले। राहुल ने कहा कि मोदी जी के पास असीमित धनबल, मार्केटिंग, टीवी प्रचार है, हमारे पास सिर्फ सच्चाई थी। हमने मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाई, मोदी के भ्रष्टाचार की पोल खोली और जनता के मुद्दे उठाए। राहुल ने कहा कि जनता 23 मई को निर्णय लेगी और उनका जो भी निर्णय होगा, उस आधार पर ही हम काम करेंगे। हम जनता के निर्णय का आदर करते हैं।
वहीं राहुल ने मोदी और शाह की प्रेस वार्ता पर कहा कि पीएम चुनाव खत्म होने के दो दिन पहले प्रेस से बात करने आएं हैं, शाह को साथ लाए हैं। ये तो अभूतपूर्व है और उसमें भी वो दरवाजा बंद करके पत्रकारों को भीतर जाने ही नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस से भी उनको शिकायत है। मीडिया के लोग मुझसे पूछते हैं कि न्याय योजना के लिए पैसा कहां से आएगा और मोदी से पूछते हैं कि आम कैसे काटते हैं, कुर्ते का स्टाइल कहां से आया। राहुल ने इस दौरान नरेंद्र मोदी के 'रडार से बचने के लिए बादलों के इस्तेमाल' वाले बयान का भी मजाक उड़ाया। राहुल ने एक बार फिर मोदी को राफेल को लेकर डिबेट करने की भी चुनौती दी।
No comments found. Be a first comment here!