नई दिल्ली 18 नवंबर (वीएनआई) भारतीय मूल के पहले उम्मीदवार बॉबी जिंदल रिपब्लिकन पार्टी की तरफ़ से अमरीकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पाने की रेस से अचानक हट गए हैं. लुइज़ियाना के गवर्नर जिंदल को अपनी चुनावी मुहिम को पर्याप्त समर्थन न मिल पाने के कारण उन्हें ये क़दम उठाना पड़ा है.
आयोवा राज्य में हुए चुनावों में उन्हें हालांकि कुछ समर्थन मिला था पर पार्टी के राष्ट्र स्तरीय चुनाव में उनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नही रहा रहा है.
मंगलवार को बॉबी जिंदल ने कहा, "मुझे लगने लगा है कि यह मेरा समय नहीं है, उन्होने कहा हालांकि लाखों बरसों तक कोई सोच भी नही सकता था कि किसी दिन मै गवर्नर बन पायूंगा या राष्ट्रपति की उम्मीदवारी की रेस मे आ सकूंगा "
44 वर्षीय बॉबी जिंदल उर्फ पीयूष जिन्दल भारतीय मूल के माता पिता की संतान हैं, उनके माता पिता 45 वर्ष पहले अमरीका चले गये थे,लेकिन वो ख़ुद भारतीय मूल का होने से दूरी बना कर रखते हैं. गत जून में उन्होने 2016 में होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के लिये अपनी मुहिम का आगाज़ करते हुए कहा था कि अमेरिका में रह रहे भारतीय खुद को भारतीय-अमेरिकी कहना बंद करें, उन्होंने कहा था, "हम भारतीय-अमरीकी नहीं हैं, अफ्रीकी अमरीकी नहीं हैं, आयरिश अमरीकी नहीं हैं, अमीर अमरीकी नहीं हैं या ग़रीब अमरीकी नहीं हैं. हम सब बस अमरीकी हैं
उन्होंने स्वयं को भी भारतीय-अमेरिकी कहे जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा था कि उनके माता-पिता भारत से यहां अमेरिकी बनने आए थे न कि भारतीय-अमेरिकी।