नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई) लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच लगातार जारी तनाव और 20 जवानों की शहादत के बाद से देशभर में चीनी सामान के बहिष्कार की उठ रही मांग के बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार चीन के बहिष्कार की बात करती है और उसी चीन से लोन भी लेती है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार को चीन से 5700 करोड़ रुपए का लोन लेने के मामले में घेरा है। संजय सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार लोगों से चीनी सामान के बहिष्कार की बात कर रही है और दूसरी तरफ उसी देश से लोन ले रही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वाह रे भाजपाइयों तुम और तुम्हारी ड्रामेबाजी काबिले तारीफ है, देश को कहते हो चीन का बहिष्कार करो और मोदी सरकार चीन से 5700 करोड़ का कर्ज लेती है। सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं और भाजपा सरकार घुटना टेक योजना के तहत काम कर रही है।
गौरतलब है वित्त मंत्रालय ने 19 जून को बताया था कि कोरोना वायरस की महामारी में सहायता के लिए भारत सरकार और बीजिंग स्थित बहुपक्षीय वित्तीय संस्था 'एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक' ने 750 मिलियन डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
No comments found. Be a first comment here!