नई दिल्ली,२१ नवंबर (वी एन आई)कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज तडके पॉच बजे एक एटीएम पहुंच कर एटीएम की कतार में लगे लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज तड़के दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक एटीएम के बाहर कतार में लगे लोगों से बातचीत की। वहीं इस बारे में पहले कांग्रेस की युवा इकाई ने ट्वीट किया, जिसे बाद में कांग्रेस पार्टी ने रिट्वीट किया। राहुल ने इस दौरान लोगों से नोटबंदी के दौरान हो रही समस्याओं के बारे में बात की।
गौरतलब है केंद्र सरकार द्वारा आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अवैध घोषित किए जाने के बाद राहुल गांधी तीसरी बार एटीएम पहुंचे हैं। सूत्रो के अनुसार लाईन मे लगे लोगोने उन्हे बताया कि वे सभी बहुत परेशान् है,वह रात बारह बारह बजे से अपना धन निकालने केलिये कतारो मे है, कतारो मे धक्का मुक्की के चलते उन्हे काफी तकलीफे है,बेंक मे जाने पर पैसा खतम हो जाता है रोजी रोटी कमाने भी वे नही जा पा रहे है.