नई दिल्ली, 11 सितम्बर, (वीएनआई) सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद का आज दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में शाही स्वागत किया गया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के युवराज का स्वागत किया। इसके बाद प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने संयुक्त रक्षा सेवा गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। एक संक्षिप्त बयान में प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत को जी20 की सफल अध्यक्षता के लिए बधाई दी। गौरतलब है सऊदी के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद आज एक दिवसीय भारत की राजकीय यात्रा पर हैं, जो 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे थे।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने कहा, कि शाबाश भारत, बहुत सारी घोषणाएं की गईं, जिससे हमारे दोनों देशों, जी20 देशों और पूरी दुनिया को फायदा होगा। इसलिए मैं भारत से कहना चाहता हूं, कि शाबाश, और हम, दोनों देशों के लिए भविष्य बनाने के लिए काम करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!