मुंबई, 24 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा उलटफेर करके सरकार बनाने को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र से बीजेपी के अंत की शुरुआत होगी।
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि शरद पवार एक राष्ट्रीय नेता हैं और यदि बीजेपी राज्य में सरकार बनाने का प्रयास कर रही है तो यह होने नहीं जा रहा है। राउत ने कहा कि बीजेपी और अजित पवार ने गलत कदम उठाया है। उन्होंने दावा किया कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के पास 165 विधायक हैं।
राउत ने आज कहा कि जब जनता सोई हुई थी तब देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली। यह एक ऐक्सिडेंटल शपथ है और अब बीजेपी आईसीयू में है। उन्होंने कहा कि मेरी वजह से बीजेपी के साथ शिवसेना का गठबंधन नहीं टूटा है। संजय राउत ने कहा हम सरकार बनाने जा रहे जा रहे थे लेकिन फडणवीस ने पॉकेटमारी की है। हमारे ऊपर कितना भी जुल्म करेंगे, हम झुकेंगे नहीं। हमारा शाप है कि बीजेपी वाले खत्म हो जाएंगे।'
No comments found. Be a first comment here!