जम्मू/श्रीनगर, 1 जून (वीएनआई)पाकिस्तान ने आज सुबह फिर सीमा नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जबावी कार्यवाही की और दोनो देशो के सुरक्षाबलों के बीच जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलीबारी हुई। सीमावर्ती नौशेरा में सुबह 7.20 और कृष्णाघाटी में 7.40 पर पाकिस्तान ने गोलीबारी शुरू की.ऐसी खबरे है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर सीमा से२०० आतंकवादी भारत मे घुसने की फिराक मे है.इसी बीच सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत आज याह पहुंचे उनके साथ सेना के सात कमांडर भी है. राज्य की मौजूदा स्थति के मद्देनजर सेना प्रमुख की यात्रा को अहम माना जा रहा है. ऐसा समझा जाता है कि वे राज्य के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियो के साथ सुरक्षा स्थति का जायजा लेंगे . सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर में आज शुरू किए गए अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के त्वरित अभियान में उन दो आतंकवादियों की पहचान कर ली गई जिन्होंने बुधवार को सोपोर में सुरक्षाबल पर ग्रेनेड फेंकने में मदद की थी, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। प्रवक्ता ने बताया, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया ग्या
पाक द्वारा सीमा पर की गई गोलीबारी पर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में हमारी चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टार से हमला किया गया। प्रवक्ता ने बताया, हमारे सुरक्षाबल बड़ी ही मुस्तैदी से इसका जवाब दे रहे हैं।जम्मू कश्मीर में अशांति को हवा देने और वहां आतंकी हमलों को अंजाम देने को मकसद से पाकिस्तान अपने और आतंकियों को घाटी भेजने की फिराक में जुटा है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इन आतंकियों की घुसपैठ में मदद के लिए पाकिस्तानी सेना अपनी बॉर्डर एक्शन टीमों के जरिये भारतीय सैनिकों पर हमले भी कर सकती है. इस खुफिया रिपोर्ट के बाद से सेना अलर्ट पर है और नियंत्रण रेखा पर पैनी नजर बनाए रखी है.
सेना मुख्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अभी नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में करीब 200 आतंकी घुसपैठ की ताक में बैठे हैं. सूत्रों ने साथ ही बताया हाल के दिनों में कुछ आतंकी और आम लोग सीमा पर रेकी करते देखे गए हैं. सीमा पर इसी तरह संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक शख्स को सेना ने पिछले दिनों मार गिराया था.
इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के विशेष दस्ते ने पिछले दिनों अपनी बॉर्डर एक्शन टीमों के जरिये भारतीय सैनिकों पर हमले किए थे. हालांकि हमारे चौकन्ना सैनिकों ने 17-18 मई को बैट की ऐसे ही एक हमले को नाकाम किया था. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ऐसे और बैट हमलों की फिराक में है.
पाकिस्तानी सेना अकसर सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन कर इन आतंकियों की घुसपैठ के दौरान कवर फायर देती रही है. पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी की तरफ इस तरह गोलीबारी का भी सिलसिला बदस्तूर जारी है, लेकिन भारतीय सेना भी उनका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. गत को ही भारतीय सेना की ऐसी ही जवाबी गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना की मुजाहिद बटालियन का एक सैनिक मारा गया था.
बीते एक हफ्ते के दौरान भारतीय सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे ऐसे छह आतंकियों को मार गिराया था. वहीं आज गुरुवार सुबह भी जम्मू-कश्मीर के सोपोर सेक्टर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए . इन आतंकवादियों ने बुधवार को एक पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया था. जिसमें 5 पुलिस वाले घायल हो गए थे.