नई दिल्ली, 17 जुलाई, (वीएनआई) राज्यसभा में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (संशोधन) विधेयक पास हो गया है। लोकसभा में इस बिल को पहले ही अपनी मंजूरी मिल चुकी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज इस विधेयक को राज्यसभा में पेश किया, जिसके बाद सदन ने इसे अपनी मंजूरी दे दी। अब दोनों सदनों से पास होने के बाद इस विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये कानून की शक्ल ले लेगा।
केंद्र सरकार की ओर से बताया गया है कि एनआईए को ज्यादा ताकतवर बनाने के लिए ये विधेयक लाया गया है। वहीं इस संशोधित बिल के पास होने और इसके कानून बनने के बाद जांच एजेंसी को हथियारों की तस्करी, नशीले पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी और साइबर क्राइम जांच संबंधी मामलों को देखने के लिए ज्यादा अधिकार मिल जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!