नई दिल्ली, 12 मार्च, (वीएनआई)
1. आईसीसी वर्ल्डकप 2015 में कल श्रीलंका और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने कुमार संगकारा 124 और दिलशान 104 के शतक की बदौलत स्कॉटलैंड को 148 रन से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
2. श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा ने कल स्कॉटलैंड के खिलाफ वर्ल्डकप में लगातार चौथा शतक लगाया, ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बने।
3. ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाडी मैक्सवेलने कहा है की वो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट टीम में जगह पक्की करना चाहते है, मैक्सवेल ने अभी तक ऑस्टर्लाइआ के लिए एक ही टेस्ट मैच खेल।
4. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के चौथे दिन कर्नाटक ने पहली पारी में 762 रन बनाये, दिन का खेल ख़त्म होने तक तमिलनाडु ने दूसरी पारी में ११३/३ रन बना लिए थे। कर्नाटक को अभी भी 630 रन की विशाल बढ़त प्राप्त है ।
5. वर्ल्ड महिला हॉकी लीग में आज क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जायेगें, भारत का मुक़ाबला सिंगापुर से खेल जायेगा, भारतीय टीम लगातार चौथी जीत के लिए आज मैदान में उतरेगी।