नई दिल्ली, 02 फरवरी, (वीएनआई) केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बीते दो महीने से ज्यादा वक्त से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर भी जारी आंदोलन के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि इस आंदोलन के हाल फिलहाल में खत्म होने की कोई उम्मीद नहीं है।
गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आज कहा, हमने सरकार को बता दिया है कि किसानों का ये आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा। अक्टूबर तक के बारे में तो हम अभी कह रहे हैं। अक्टूबर के बाद भी आंदोलन चल सकता है, उससे आगे की तारीख बाद में देंगे। टिकैत ने कहा कि सरकार से बातचीत भी चलती रहेगी लेकिन हमारा नारा वही रहेगा- जब तक कानून वापस नहीं, तब तक घर वापसी नहीं।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने बीते हफ्ते सर्वदलीय बैठक में किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि सरकार किसानों से बातचीत को तैयार हैं। किसानों की सरकार से दूरी सिर्फ एक फोन कॉल ही है, वो जब चाहें बात कर लें।