नई दिल्ली, 26 जनवरी, (वीएनआई) देश के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली का राजपथ देश की सैन्य शक्ति और बहुरंगी सांस्कृतिक छटा का गवाह बना।
गणतंत्र दिवस पर परेड के दौरान भारतीय सेना की वीरता, साहस, पराक्रम और शौर्य की झलक मिली तो भारत की सांस्कृतिक विवधता की झांकियों ने सबको चकाचौंध कर दिया। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गणतंत्र दिवस के लिए भारत के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जायर मेसियस बोल्सोनारो राजपथ पर मौजूद रहे। वहीं परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान की समाप्ति के बाद हुई।
राजपथ पर परेड के दौरान कैप्टन तान्या शेरगिल ने दहाड़ लगाकर देश की स्त्री शक्ति का अहसास कराया तो पहली बार परेड में शामिल चीनूक और अपाचे हेलिकॉप्टरों ने भारतीय सेना की बढ़ती ताकत का प्रदर्शन किया। विभिन्न मंत्रालयों एवं राज्यों की झांकियों ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। कैप्टन दीपांशु शेरॉन के नेतृत्व में दुनिया की एकमात्र सक्रिय घुड़सवार सेना में शामिल घोड़ों की टाप से पूरा राजपथ गूंज उठा। जबकि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 48 साल से चली आ रही एक परंपरा पर विराम लगाते हुए इस बार इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर नहीं जाकर नवनिर्मित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
No comments found. Be a first comment here!