नई दिल्ली 2 मार्च (वीएनआई) विदेश सचिव एस. जयशंकर अपनी \'सार्क यात्रा\' के दूसरे पड़ाव मे आज भूटान, थिम्पू से ढाका पहुंचे. हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बंगला देश के विदेश सचिव शाहिदुल हक ने उन का स्वागत किया. बाद मे उन्होने बंगलादेश के विदेश सचिव के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की.वह बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.एच. महमूद अली से भी मिलेंगे. शाम को वे प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी भेंट करेंगे.
ढाका में होने वाली इस विदेश सचिव स्तर की वार्ता में दक्षेस देशों के बीच सहयोग ्के साथ साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। विदेश सचिव दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) देशों की यात्रा के दौरान कल यहां से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के लिए रवाना होंगे। उसके बाद चार मार्च को वे अफगानिस्तान की यात्रा करेंगे. विदेश सचिव सार्क देशो के साथ रिशते मजबूत करने के लिये सार्क यात्रा के पहले चरण मे कल भूटान की राजधानी थिम्पू मे थे. इस दौरान वे सार्क देशो के साथ द्विपक्षीय रिशतो को मजबूत करने पर् भी चर्चा कर रहे है, सार्क यात्रा के दूसरे चारण मे वे इसी माह दक्षेस के अन्य सदस्य देश नेपाल, श्री लंका तथा माल्दीव भी जायेंगे, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की इस माह के मध्य मे प्रस्तावित श्री लंका यात्रा से पहले आगामी छह मार्च को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उनकी यात्रा के दौरान बातचीत के एजेंडा को अंतिम रूप देने के लिये आगामी छह मार्च को श्री लंका जा रही है.वी एन आई