नई दिल्ली, 8 अप्रैल (वीएनआई)| भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि उन्हें अमेरिका में एक भारतीय की हत्या की रिपोर्ट मिली है।
सुषमा ने ट्वीट कर कहा, मुझे अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में एक भारतीय नागरिक विक्रम जारयाल की गोली मारकर हत्या करने की दुखद सूचना मिली।उन्होंने कहा, छह अप्रैल तड़के 1.30 बजे दो लोग दुकान में घुसे। उन्होंने पीड़ित से नकदी छीनी और उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।जारयाल 25 दिन पहले ही अमेरिका पहुंचा थे और वहां एक पारिवारिक मित्र के गैस स्टेशन पर काम कर रहे थे।
सुषमा ने आगे बताया कि भारतीय अधिकारी जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। जांच एजेंसियों के पास घटना की सीसीटीवी फुटेज है और वे अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत हैं। सुषमा ने कहा, "सैन फ्रांसिस्को में हमारा वाणिज्य दूतावास पीड़ित परिवार की मदद कर रहा है।