नई दिल्ली, 03 नवंबर, (वीएनआई) देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रही कांग्रेस पार्टी के बाद अब उसके लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के पास जनता के दर्द को महसूस करने के लिए संवेदनशील दिल नहीं है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा है कि, फेस्टिव सीजन पर देश की जनता महंगाई से त्रस्त है, लेकिन पीएम मोदी के पास जनता के दर्द को महसूस करने के लिए संवेदनशील दिल नहीं है। वहीं राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर कहा है, दिवाली है। महंगाई चरम पर है। व्यंग्य की बात नहीं है। काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता।
गौरतलब है देश भर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण देश के अधिकतर राज्यों में अब पेट्रोल और डीजल 100 रूपये के पार जा चुका है।