नई दिल्ली, 10 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में पिछले 24 घंटे में 3277 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 62,939 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 41,472 सक्रीय मामले हैं। 19,357 लोग ठीक हो गए हैं और 2109 लोगों की मौत हो गई है। मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में 20,228 मामले सामने आ गए हैं। गुजरात में 7796 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 6542 और तमिलनाडु में 6635 मामले सामने आ गए हैं। वहीँ अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा, कम से कम 3 टीके हैं जिन पर भारतीय और अमेरिकी कंपनियां एक साथ काम कर रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!