मुंबई, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 टीम से बाहर किए जाने के फैसले को पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर ने सही ठहराया है।
अजीत अगरकर ने एक क्रिकेट वेबसाइट में कहा, भारतीय टीम के भविष्य को देखते हुए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम से बाहर किए जाने का फैसला बिल्कुल सही है। इसके लिए मुख्य चयनकर्ता को निशाना बनाया जाना निराशाजनक है। टीम के भविष्य और अगले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह फैसला सही समय पर लिया गया है। उन्होंने कहा 2020 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है तो उससे पहले ऋषभ पंत को पूरे मौके दिए जाने चाहिए। गौरतलब है इस साल अब तक माही का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है और वेस्टइंडीज के साथ अब तक हुए चार वनडे मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वहीं धोनी की जगह 2019 वर्ल्ड कप में पक्की मानी जा रही है। विकेटकीपिंग और डीआरएस के मामले में माही कप्तान विराट कोहली की काफी मदद करते हैं।
No comments found. Be a first comment here!