वॉशिंगटन डीसी, 01 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1 लाख 08 हजार नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 3,191 का इजाफा हो गया है.
एक जानकारी के अनुसार, दुनियाभर में अब तक करीब 62 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3,73,697 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 28,43000 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं, जबकि दुनिया के करीब 73 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं, इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 46 लाख है।
वहीँ कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका की बात करे तो में पिछले 24 घंटे में 598 पीड़ितों की मौत हुई है, यहां मरने वालों की कुल संख्या 104,356 हो गई है और 1,788,762 पॉजिटिव मामले हैं। जबकि भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8,380 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 193 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद पीड़ितों की कुल संख्या 1,82,143 हो गई है और अब तक 5164 लोगों की मौत हुई, फिलहाल 89995 सक्रिय मामले हैं और 86984 लोग ठीक हो चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!