नई दिल्ली, 26 अगस्त, (वीएनआई) लॉकडाउन से पूरी तरह चरमाई भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर आरबीआई की जारी रिपोर्ट पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा मेरी चेतावनी सच हुई।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक अखबार की रिपोर्ट ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने जो चेतावनी अर्थव्यवस्था को लेकर दी थी, उसे आरबीआई ने कंफर्म कर दिया है। सरकार को जरूरत है कि वो ज्यादा खर्च करे, ना की अधिक उधार दे। गरीबों को पैसा दे, उद्योगपतियों को टैक्स में कटौती नहीं और खपत द्वारा अर्थव्यवस्था को दोबारा से शुरू करे। उन्होंने आगे लिखा कि मीडिया के जरिए रुख बदलने की कोशिश अर्थव्यवस्था की खामी को छिपा नहीं पाएगी। इससे पहले भी बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था।
गौरतलब है जून में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू तो हुई लेकिन अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए वो काफी नहीं है। वहीं इस बीच आरबीआई ने भी एक चिंताजनक रिपोर्ट पेश की है, जिसके अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में भी अर्थव्यवस्था में गिरावट जारी रहेगी। आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि त्वरित आंकड़ों से जो संकेत मिले हैं, वो आर्थिक गतिविधियों में कमी आने की ओर इशारा कर रहे हैं, ये अपने आप में अप्रत्याशित है।