नई दिल्ली, 20 जुलाई (वीएनआई)| राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को भारत के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बधाई दी और उन्हें 'सफल और प्रेरणादायी कार्यकाल' की शुभकामनाएं दीं। मोदी ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को भी उनके अभियान के लिए बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर कहा, रामनाथ कोविंद जी को भारत का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई। एक सफल व प्रेरणादायी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने कहा, सांसदों व कई राज्यों द्वारा कोविंद जी को मिले व्यापक समर्थन से खुश हूं। मैं निर्वाचक मंडल के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं। मोदी ने यह भी कहा, मैं मीरा कुमार जी को उनके अभियान के लिए धन्यवाद देता हूं, जो लोकतांत्रिक भावना पर आधारित रही। हमें अपने मूल्यों पर गर्व है।
राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आज देश के 14वें राष्ट्रपति चुने गए। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को हराया।
No comments found. Be a first comment here!