नई दिल्ली, 08 जून, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से जीत दर्ज करने के बाद बीते शुक्रवार को जनता को धन्यवाद करने वायनाड पहुंचे।
राहुल ने जनता से कहा कि मैं सचमुच आप लोगों का कर्जदार हूं। आपने मुझे गौरवांवित किया, मैं आप लोगों का भरोसा बनाए रखूंगा। उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों के लिए संसद के भीतर और बाहर लड़ूंगा। आप लोग मेरी प्राथमिकता हैं। वहीं राहुल के वायनाड पहुंचने पर भारी पार्टी कार्यक्रर्ताओं ने बारिश के बावजूद उनके लिए नारे लगाए और स्वागत किया। कई लोगों ने हाथ में तख्ती ले रखी थी जिसपर लिखा था- देश में पार्टी के लिए आप ही एक उम्मीद बचे हैं। वायनाड में राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने उनका स्वागत किया। इसके अलावा नेता विपक्ष रमेश चेन्नीथाला और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया। उनका पहला रोड शो कालिकवु में था, जो मलप्पुरम जिले में वंदूर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यहां बारिश ने इंतजार कर रहे लोगों को भिगो दिया।
गौरतलब है राहुल गाँधी ने इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ा था। इसमें वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट शामिल थी। लेकिन अमेठी से ही हार जाना राहुल के लिए अधिक दुखद है क्योंकि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी से तीन बार सांसद रह चुके हैं। अमेठी से बीजेपी की स्मृति ईरानी ने जीत हासिल की है। इसके अलावा वायनाड में राहुल 400,000 वोटों से जीते हैं।
No comments found. Be a first comment here!