नई दिल्ली, 20 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अब अपने लेख के जरिए विपक्षी दलों खासतौर पर कांग्रेस पर निशाना साधा है। इससे पहले वह जनसभाओं में विपक्ष पर लगातार हमले बोल रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने लेख में 2014 में एनडीए की सरकार बनने से बात शुरू करते हुए लिखा कि तब सरकार ने परिवारतंत्र से ऊपर उठकर ईमानदारी को चुना। इसके बाद उन्होंने संसद, संविधान, सरकारी संस्थान, सेना आदि का जिक्र करते हुए लिखा कि कांग्रेस के कार्यकाल में उनका गलत इस्तेमाल और अपमान किया गया। मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सेना को हमेशा 'कमाई' का साधन समझा। मोदी ने लिखा कि 2014 में जनता ने भ्रष्टाचार में डूबी उस सरकार से मुक्ति पाने और एक बेहतर भविष्य के लिए मतदान किया था। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ‘फॅमिली फर्स्ट’ की बजाए ‘इंडिया फर्स्ट’ की भावना से काम करती है जो दिखाई भी देता है। उन्होंने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर वंशवादी राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने देश की संस्थाओं को कमजोर किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में चलाई गई विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए लिखा, स्वच्छता का दायरा 2014 में सिर्फ 38% था, वो आज बढ़कर 98% हो चुका है।
मोदी ने आगे लिखा कि प्रेस की स्वतंत्रता पर पहला हमला यूपीए के शासनकाल में भी देखने को मिला। उन्होंने लिखा कि आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने संविधान और न्यायालय का अपमान किया था। उन्होंने आगे लिखा कि यूपीए सरकार सीबीआई, आईबी और रॉ जैसी संस्थाओं का वक्त-वक्त पर दुरुपयोग करती रही। उन्होंने लिखा, यूपी शासन के वक्त सीबीआई कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन बनकर रह गई थी। उन्होंने सेना का जिक्र करते हुए लिखा कि कांग्रेस ने हमेशा क्षा क्षेत्र को कमाई के एक स्रोत के रूप में देखती आई है। यही कारण है कि हमारे सशस्त्र बलों को कभी भी कांग्रेस से वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे। एयर स्ट्राइक पर उठे सवालों का जिक्र कर प्रधानमंत्री ने लिखा, जब हमारी वायुसेना के जांबाज आतंकियों पर हमला करते हैं, तो कांग्रेस उनके दावे पर सवाल उठाती है।
No comments found. Be a first comment here!