गोयांग (दक्षिण कोरिया), 27 अप्रैल (वीएनआई)| ऐतिहासिक वार्ता के लिए उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग आज दक्षिण कोरिया पहुंच गए, जहां दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे इन ने उनसे मुलाकात की।
किम जोंग उन 1953 में कोरियाई युद्ध के समाप्त होने के बाद से दक्षिण कोरिया की जमीन पर कदम रखने वाले उत्तर कोरिया के पहले नेता हैं। बीबीसी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने वार्ता शुरू होने से पहले सीमा पर किम जोंग से मुस्कुराकर बड़ी मुस्तैदी से हाथ मिलाया। किम जोंग ने सम्मेलन स्थल पर कहा कि उन्हें बेहतरीन चर्चा होने की उम्मीद है। यह ऐतिहासिक बैठक उत्तर कोरिया के उन संकेतों पर भी केंद्रित होगी, जिसमें किम जोंग ने अपने परमाणु हथियारों को छोड़ने की इच्छा जताई थी।
किम जोंग और मून जे इन ने सीमा पर एक दूसरे से हाथ मिलाया। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने पहले एक कदम उत्तर कोरियाई सीमा की ओर बढ़ाते हुए किम जोंग से कहा, "मुझे आपसे मिलकर खुशी हुई है। इसके बाद दोनों नेता दक्षिण कोरिया की तरफ पीस हाउस की ओर चले गए।
No comments found. Be a first comment here!