नई दिल्ली, 17 अगस्त, (वीएनआई) केंद्र की एनडीए सरकार से लोकसभा चुनाव 2024 में टक्कर लेने के लिए बना विपक्षी गठबंधन इंडिया के दो दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांग्रेस प्रवक्ता ने ऐसा ही एक बयान से फूट की अटकलों पर आप प्रवक्ता ने स्पष्टीकरण दिया है।
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कोई मतभेद नहीं है। हमारे बीच सब ठीक है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि किसी भी पार्टी का प्रवक्ता किसी भी राज्य में सीट बंटवारे पर निर्णय नहीं ले सकता है। यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और ऐसे मुद्दों पर सभी पार्टियां बैठकर चर्चा करती है। कोई भी प्रवक्ता यह तय नहीं कर सकता है। उनसे पूछा कि इंडिया गठबंधन में किस पार्टी को कितनी सीट मिल रही है, तो उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी का प्रवक्ता यह तय नहीं कर सकता है।
गौरतलब है बीते बुधवार को दिल्ली कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक के बाद कांग्रेस की प्रवक्ता अल्का लम्बा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उनके इस बयान के बात दिल्ली में राजनीतिक चर्चा गर्म है कि क्या कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में लोकसभा चुनाव को लेकर मतभेद शुरू हो गए है और विपक्षी गठबंधन इंडिया में फूट पड़ सकती है।
No comments found. Be a first comment here!