नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई) कोरोना से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की सेहत में सुधार ना होने के बाद अब उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी जाएगी।
दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल से बुधवार से भर्ती सत्येंद्र जैन को फेफड़े में इंफेक्शन बढ़ गया है, जिससे उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है। जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। वहीं प्लाज्मा थेरेपी के लिए उन्हें साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सत्येंद्र जैन की ताजा सीटी स्कैन रिपोर्ट से पता चलता है कि उनके फेफड़ों में निमोनिया बढ़ गया है। वो आज लगातार चक्कर आने और थकान का भी सामना कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!