नई दिल्ली, 9 नवंबर (वीएनआई)| हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज शाम पांच बजे तक रिकॉर्ड 74 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग ने इस बात की जानकारी दी।
निर्वाचन आयोग के महानिदेशक दिलीप शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, वोटिंग का प्रतिशत और भी ऊपर जाने की संभावना है क्योंकि लगभग 500 केंद्रों पर अभी एक घंटा और वोटिंग प्रक्रिया चलेगी। यह इस पहाड़ी राज्य में विधानसभा चुनावों में द्वारा दर्ज किया गया सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है। शर्मा ने कहा कि 297 वीवीपैट (मतदाता सत्यापनपत्र पेपर ऑडिट ट्रेल) को तकनीकी खराबी की वजह से बदला गया है। इनमें 218 को मतदान से पहले और 79 को मतदान के दैरान बदला गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में मतदान शांतिपूर्ण रहा।
No comments found. Be a first comment here!