नई दिल्ली, 14 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरप्रदेश में सपा-बसपाा गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हाथी साइकिल पर सवार है और निशाने पर चौकीदार है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित किया और एक बार फिर से विरोधियों पर तरकश के बाण चलाए, इसके बाद उन्होंने मुरादाबाद में भी लोगों को संबोधित कर सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इनको हमारी सच्चाई से खतरा है इसलिए दोनों साथ आ गए क्योंकि इन्हें डर है कि अलग-अलग रहेंगे तो दोनों साफ हों जाएंगे। उन्होंने कहा अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए, ऐसे लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की दुख-तकलीफें, उन पर जो गुजरी, सबकुछ भुला दिया है। उन्होंने कहा कुछ लोगो को राजनीति बदलनी थी, लेकिन उन्होंने भी अपना नारा बना लिया है- सबसे पहले परिवार और रिश्तेदार। वहीं उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा शौचालय की चौकीदारी का महत्व विदेशी टोटियों वाला क्या जाने।
मोदी ने आगे गठबंधन को लेकर कहा कई बार लोग पूछते हैं कि मैं उनको गठबंधन के बजाय महामिलावट क्यों कहता हूं? अब देखिए कैसे-कैसे लोग साथ आए हैं. ये किसने कहा था कि बहन जी ने यूपी की जनता को इतना लूटा है, कि उनकी मूर्तियों के पर्स टटोलोगे तो शायद उसमें से भी पैसे निकलेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा बाबा साहब आंबेडकर के संविधान की वजह से एक दलित राष्ट्रपति के पद पर बैठे हैं। बाबा साहब की वजह से एक गांव-किसान का बेटा राष्ट्रपति और एक चायवाला पीएम बन सका।
No comments found. Be a first comment here!