तिरुवनंतपुरम, 19 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस के दिग्गज नेता और केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद रहे शशि थरूर ने कहा है पुलवामा हमले के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव को 'खाकी चुनाव' में बदलने के कीशिश कर रही है।
शशि थरूर ने पुलवामा हमले को मुद्दा बनाए जाने पर कहा कि चुनाव किसी एक क्षण की त्रासदी पर नहीं, बल्कि गरीबी और बीमारी जैसे सार्वकालिक मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को 40 सीआरपीएफ जवानों की जान लेने वाले पुलवामा हमले के समय तक माहौल कांग्रेस के पक्ष में था और उसके बाद से सरकार लोकसभा चुनाव को राष्ट्रीय सुरक्षा आधारित चुनाव बनाने का प्रयास कर रही है। थरूर ने आगे कहा भूख, गरीबी और बीमारियों का दैनिक आतंकवाद भारत के लाखों लोगों के दिलों पर हमला करता है और सरकार को इससे भी निपटना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!