पैनासोनिक ने 'सिनेमेटिक अनुभव' लॉन्च किया

By Shobhna Jain | Posted on 29th May 2017 | देश
altimg
नई दिल्ली, 29 मई । इनोवेशन और 4के टेक्नोलॉजी में अग्रणी पैनासोनिक इंडिया ने सोमवार को यूए7 साउंड सिस्टम और 4के अल्ट्रा एचडी टीवी की नई 2017 श्रृंखला के साथ अपना होम एंटरटेनमेंट 'सिनेमेटिक अनुभव' लॉन्च किया। पैनासोनिक के हाई-एंड 4के टेलीविजन सीरीज ईएक्स750 तथा ईएक्स600 को बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी व साउंड प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो फिल्म निर्माता के ओरिजनल विजन के अनुरूप हैं। यूए7 साउंड सिस्टम की बेहतरीन साउंड क्वालिटी व्यूइंग का अनुभव बेहतर बनाती है और आपकी मूवीज तथा वीडियो का प्रभाव बढ़ाती है। इसकी स्क्रीन का आकार सभी 4के मॉडलों में 43 इंच से 65 इंच के बीच है। इस लॉन्च के साथ यह जापानी कंपनी वित्तवर्ष 2017-18 के अंत तक 4के टेलीविजन सेगमेंट में 10 प्रतिशत बाजार अंश हासिल करने का लक्ष्य बना रही है। पैनासोनिक ने नई दिल्ली में आयोजित इस लॉन्च ईवेंट में 'डिस्प्ले स्क्रीन के भविष्य-अदृश्य टीवी' का भी प्रदर्शन किया। एक बेहतरीन म्यूजिक अनुभव प्रदान करने और आपकी जिंदगी के संगीत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कंपनी ने अपनी 4के यूएचडी टीवी (49इंच, 55इंच, 65इंच) के साथ ऑल-इन-वन साउंड सिस्टम यूए7 पेश किया है। यूए7 में रूम-फिलिंग एक्सपैंसिव साउंड और जबरदस्त बास (4 वूफर और 4 ट्वीटर, 2 सुपर वूफर) और एयरकेक बास का समावेश किया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार, 1700 वॉट की साउंड के साथ इसमें कुल 10 स्पीकर हैं, जो आपके संगीत व ऑडियो कंटेंट को बेहतरीन क्वालिटी में पेश करते हैं। इसका साउंड सिस्टम स्टाइलिश और बेहतरीन डिजाइन हैक्सागोनल बॉक्स डिजाइन के साथ आपके लिविंग रूम और टीवी के साथ बहुत ही आकर्षक रूप से फिट हो जाता है और शानदार रूम फिलिंग साउंड प्रदान करता है। यह मॉडल 65 इंच में उपलब्ध होगा। इसका मूल्य 3,10,000 रुपये है। इसमें नया सिनेमा डिस्प्ले डिजाइन है, जो व्यापक कलर योजना, इंकी ब्लैक्स की बेहतर लोकल डिमिंग तथा शानदार ग्रेडेशंस द्वारा बेहतरीन ब्राइटनेस लेवल बनाकर वही प्रदर्शित करता है, जो फिल्म निर्माता दिखाना चाहता है। ईएक्स600 सीरीज 55 इंच, 49 इंच और 43 इंच के स्क्रीन साइज में उपलब्ध है, जिसका मूल्य क्रमश: 1,78,900 रुपये, 1,41,000 रुपये और 78,900 रुपये है। लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के प्रेसिडेंट एवं सीईओ मनीश शर्मा ने कहा, "2018 में पैनासोनिक के 100 साल पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर आपको हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर इनोवेशन के शक्तिशाली मिश्रण देखने को मिलेंगे, जो टीवी टेक्नॉलॉजी के विकास में दशकों के अनुभव तथा पैनासोनिक के साथ हॉलीवुड के साथ 20 सालों के सहयोग से पैदा हुए हैं।" वहीं, एसोसिएट डायरेक्टर नीरज बहल ने कहा कि 2017 में 4के टेलीविजन का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इसके घटने के कोई आसार नहीं हैं। 4के अल्ट्रा टीवी की सेल्स 2017 के अंत तक बढ़ेगी और दुनियाभर के टीवी की संख्या में एक तिहाई से ज्यादा हो जाएगी।--आईएएनएस

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india