नई दिल्ली, 11 मई (वीएनआई) देशभर मे कोरोना महामारी के कारण घोषित लॉकडाउन की वजह से बंद यात्री ट्रेनें 12 मई से फिर से रफ्तार देने के सरकार के फैसले कांग्रेस के सांसद चिदंबरम ने सही बताया है।
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि हम अंतरराज्यीय यात्री ट्रेनों के संचालन को सावधानीपूर्वक शुरू करने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हैं। सड़क परिवहन और हवाई परिवहन को भी इसी तरह का शुरू किया जाना चाहिए।
एक जानकारी के अनुसार शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी यानी ये 15 रूटों पर चलेंगी। ट्रेनें दिल्ली से चलाई जाएंगी। 11 मई को 4 बजे रिजर्वेशन मिलना शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों के टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मिलेंगे। इस दौरान दूसरे राज्यों में फंसे लोग और जरूरी काम से दूसरी जगहों पर जाने वाले लोग यात्रा कर सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!