नई दिल्ली, 20 दिसंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह अचानक दिल्ली में गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब पहुंचकर सर्वोच्च बलिदान के लिए गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अचानक अपने गुरुद्वारा दौरे की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, आज सुबह, मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में प्रार्थना की, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था। मुझे बेहद धन्य महसूस हुआ। मैं, दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह, श्री गुरु तेग बहादुर जी की दया से बहुत प्रेरित हूं।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की रकाब गंज यात्रा के दौरान, आम आदमी के लिए पुलिस का कोई खास बंदोबस्त या ट्रैफिक अवरोध नहीं किया गया था। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी द्वारा या पीएमओ द्वारा किसी को भी इस बात की सूचना नहीं दी गई थी कि प्रधानमंत्री रविवार की सुबह गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब जाने वाले हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने का प्लान अचानक ही लिया।