नई दिल्ली, 14 जनवरी (वीएनआई)| देश के दूसरे सबसे बड़े वायदा बाजार नेशनल कमोडिटी व डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीएक्स) पर ग्वारसीड में ऑप्शंस ट्रेडिंग का नया डेरिवेटिव्स टूल वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज लांच किया।
वित्तमंत्री ने कहा कि इससे देश के किसानों को आने वाले दिनों में काफी फायदा मिलेगा। यह भारत में किसी एग्री कमोडिटी का पहला, जबकि तमाम कमोडिटी में दूसरा ट्रेडिंग आप्शंस टूल है। इससे पहले पिछले साल 10 अक्टूबर को सोने में इसी तरह का ट्रेडिंग ऑप्शंस टूल देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुरू किया गया था।
वित्तमंत्री ने कहा, किसानों ने देश की सेवा में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी है। भारत में जहां खाद्यान्नों का अभाव रहता था वहां आज किसानों की मेहनत की बदौलत ही खाद्यान्नों का आधिक्य है। देश में एग्री कमोडिटी के सबसे बड़े एक्सचेंज एनसीडीईएक्स की ओर से डिजाइन किए गए ऑप्शंस ट्रेडिंग टूल को कमोडिटी बाजार के नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पहले ही मंजूरी प्रदान की थी।
No comments found. Be a first comment here!