नई दिल्ली, 13 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में जारी कोरोना संकट के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कुछ सुझाव दिए हैं।
सोनिया गांधी ने अपनी चिट्ठी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून के तहत आने वालों लोगों को 10 किलो राशन तीन महीनों तक बढ़ाने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी 10 किलो राशन 6 महीने तक देने का सुझाव दिया है। पत्र में उन्होंने आगे लिखा है कि बहुत से लोगों के पास, खासतौर से प्रवासी मजदूरों के पास फूड सिक्यूरिटी एक्ट वाले कार्ड नहीं होंगे। ऐसे में इन लोगों को भी राशन मुहैया कराया जाए।
गौरतलब है तेजी बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण से भारत में मरीजों की संख्या बढ़कर 9352 हो गई है। इसमें मौजूदा समय में 8048 लोग पॉजिटिव हैं। वहीं 980 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!