रियाद, 14 अक्टूबर (वीएनआई)| सऊदी अरब सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के लिए घोषित नई रणनीति का स्वागत किया है।
समाचार एजेंसी ने 'अल रियाद' ऑनलाइन की रपट के हवाले से बताया कि सऊदी सरकार ने शुक्रवार को एक बयान में ट्रंप की अमेरिकी सहयोगियों के साथ मिलकर ईरान की शत्रुतापूर्ण नीतियों सहित संयुक्त चुनौतियों का सामना करने की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान को 'कट्टरपंथी शासन' बताया है और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते को प्रमाणित करने से इनकार कर दिया है। ट्रंप ने ईरान पर आतंकवाद को प्रायोजित करने का आरोप लगाया है और कहा है कि वह ईरान को परमाणु हथियार के रास्ते पर नहीं चलने देंगे।
'बीबीसी' के अनुसार, ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह इस समझौते को परामर्श के लिए कांग्रेस के पास भेज रहे हैं और अपने सहयोगियों से सलाह लेंगे कि इसमें क्या बदलाव किए जाएं। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का कहना है कि ईरान 2015 में हुए परमाणु समझौते का पूरी तरह पालन कर रहा है, लेकिन ट्रंप का तर्क है कि यह समझौता बेहद लचीला है और ईरान ने इसका कई बार उल्लंघन किया है।
No comments found. Be a first comment here!