सोल 18 मार्च (वीएनआई )सोल उत्तर कोरिया नेता किम जोंग-उन द्वारा सिलसिलेवार परमाणु अस्त्र परीक्षणों और मिसाइल प्रक्षेपणों का ्प्रण लिए जाने के कुछ ही दिन बाद उत्तर कोरिया ने आज दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी दक्षिण कोरियाई और अमरीकी अधिकारियों ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने समुद्र में लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल छोड़ी है.उत्तर कोरिया की ओर से छह जनवरी को अपना चौथा परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद से ही विभाजित कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य तनाव बढा हुआ है
अमरीकी रक्षा विभाग के अनुसार एक मिसाइल उत्तर कोरिया के पूर्वी तट से छोड़ी गई. मिसाइल स्थानीय समय के अनुसार सुबह पांच बजकर 55 मिनट पर दागी गयी इसने 800 किलोमीटर उड़ान भरी और उसके बाद समुद्र में गिर पड़ी इसके अलावा दूसरी मिसाइल भी छोड़ी गई है.
दक्षिण कोरियाई की एक समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, दूसरी मिसाइल मध्यम दूरी की रोडोंग मिसाइल थी, जिसे सड़क पर चलने वाली किसी गाड़ी से छोड़ा गया.
उत्तर कोरिया की ओर से छह जनवरी को अपना चौथा परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद से ही संपूर्ण कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य तनाव बढा हुआ है
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र-समर्थित प्रतिबंध लागू करने के लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे । व्हाइट हाउस के अनुसार ओबामा ने उत्तर कोरिया की ऊर्जा, वित्तीय एवं नौवहन संपत्तियों को निशाना बनाते हुए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया।