नई दिल्ली, 25 जुलाई, (वीएनआई) संसद के जारी मानसून सत्र के चौथे दिन आज राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष कक्ष में विपक्षी दलों इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में सरकार के खिलाफ मणिपुर मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव लाने पर फैसला लिया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार आज गठबंधन इंडिया की पार्टियों ने बैठक में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के प्रस्ताव पर चर्चा की है। इस बैठक में फैसला लिया गया है कि लोकसभा में गठबंधन इद्निअ सरकार के खिलाफ लाएगा। सूत्रों के अनुसार सभी दल एक साथ हैं और राज्यसभा के लिए रणनीति बनाई जा रही है। आखिरी बार 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। सूत्रों के अनुसार आज सुबह भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन के घटक दलों की बैठक में नोटिस सौंपने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई है। गौरतलब है संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई को शुरू हुआ और 11 अगस्त तक चलना है।
No comments found. Be a first comment here!