नई दिल्ली, 1 मई (वीएनआई)| वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में अप्रैल में 14.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसमें निर्यात के आंकड़े भी शामिल हैं। कंपनी ने आज यह जानकारी दी।
नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन माह में उसकी कुल बिक्री बढ़कर 1,72,986 वाहनों की रही, जबकि साल 2017 के अप्रैल में कंपनी ने कुल 1,51,215 वाहनों की बिक्री की थी। घरेलू बिक्री के संदर्भ में वाहन दिग्गज ने अप्रैल में बिक्री में 14.2 फीसदी बढ़ोतरी की जानकारी देते हुए बताया है कि कुल 1,64,978 वाहनों की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने कुल 1,44,492 वाहनों की बिक्री की थी। इसी प्रकार 2018 के अप्रैल में कंपनी के निर्यात में 19.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 8,008 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि साल 2017 के अप्रैल में कंपनी ने कुल 6,723 वाहनों का निर्यात किया था।
No comments found. Be a first comment here!