नई दिल्ली, 22 मार्च, (वीएनआई) देशभर में आज सुबह 7 बजे से जनता कर्फ्यू को मिली अप्रत्याशित कामयाबी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जनता कर्फ्यू एक लंबी लड़ाई की शुरुआत है।
प्रधानमंत्रीमोदी ने लोगों से कहा है कि रात 9 बजे ये कर्फ्यू तो खत्म हो जाएगा। लेकिन, इसका मतलब ये नहीं है कि हम लोग जश्न में डूब जाएं और सेलिब्रेशन शुरू कर दें। उन्होंने साफ कर दिया है कि ये तो एक बड़ी लंबाई लड़ाई की शुरुआत भर है। प्रधानमंत्री ने खासकर उन राज्यों के लोगों का विशेष आह्वान किया है कि वे अपने घरों से कतई बाहर न निकलें, जहां के जिलों को लॉकडाउन करने की नौबत आई है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे जनता कर्फ्यू को मिली शानदार कामयाबी पर संतोष तो जताया है,लेकिन साथ ही देश के नागरिकों को आगाह किया है कि ये निश्चिंत बैठने या रात 9 बजे के बाद जश्न मनाने का वक्त नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर बहुत आवश्कता न पड़े तो आगे भी अपने घरों में ही रहें और बाहर बिल्कुल ही नहीं निकलें।
No comments found. Be a first comment here!