नई दिल्ली, 07 अगस्त, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एससी/एसटी विधेयक में संशोधन का स्वागत किया है। मायावती ने कहा कि उन्हें उम्मीद है लोकसभा में के बाद राज्यसभा में भी यह बिल पास हो जाएगा। गौरतलब है एससी-एसटी (अत्याचार रोकथाम) संशोधन विधेयक, 2018 बीते सोमवार को लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया है।
मायावती ने इस बिल के लोकसभा में आने का श्रेय देश की जनता और बसपा के कार्यकर्ताओं को है, जिन्होंने इसके लेकर सड़कों पर संघर्ष किया। मायावती ने आगे कहा है कि 2 अप्रैल को जनता और बसपा कार्यकर्ताओं ने जो भारत बंद बुलाया था, उसने सरकार पर दबाव बनाया। इसी बंद का असर था कि केंद्र की भाजपा सरकार इसे संसद में लेकर आई। मायावती ने केंद्र सरकार में शामिल दलित नेताओं की भी आलोचना करते हुए कहा कि जब 2 अप्रैल को देश के लोग आंदोलन के लिए सड़कों पर उतर थे तो केंद्र सरकार में शामिल दलित मंत्री चुप्पी लगाए बैठे थे।
इससे पहले बीते शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने एससी/एसटी एक्ट पर संशोधित बिल संसद में पेश किया था। जिसे सोमवार को लोकसभा में पास कर दिया गया। राज्यसभा से भी पास होने के बाद एससी/एसटी एक्ट अपने पुराने स्वरूप में आ जाएगा। गौरतलब है इस साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट 1989 के तहत दर्ज मामलों में जांच से पहले गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। इसका देशभर में भारी विरोध हुआ था।
No comments found. Be a first comment here!