श्रीनगर, 04 अगस्त, (वीएनआई) सेना ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आतंकियों को मार गिराया है।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार शाम को सेना को किलोरा में लश्कर कमांडर के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सेना ने इसके बाद हुई मुठभेड़ में कमांडर को मार गिराया था। आज सुबह मुठभेड़ स्थल पर फायरिंग दोबारा शुरू हो गई जिसमें चार और आतंकियों का सेना ने मार गिराया। बताया जा रहा गांव में सेना को कुछ और आतंकियों के छिपे होने का शक है, जिसे देखते हुए यहां के घरों की तलाशी ली गई। वहीं तनाव को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है।
राज्य के डीजीपी एसपी वैद्य ने सुरक्षाबलों की इस कामयाबी पर ट्वीट कर उन्हें शाबाशी दी है और इसे शांति के लिए अच्छा कदम बताया है। वहीं श्रीनगर की पंठा चौक से सीआरपीएफ, राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी ने दो संदिग्धों को दो ग्रेनेड के साथ धरा है। दोनों को जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!