नई दिल्ली, 15 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर झंडा फहराया।
लाल किले पर कोरोना के कारण इस बार होने वाले पूरे कार्यक्रम को अलग रूप दिया गया है। इस बार सीमित मेहमान इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही लाल किला पहुंचे उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं इस बार के कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। वहीं कोरोना को देखते हुए समारोह में इस बार बच्चे शामिल नहीं हुए। जबकि समारोह में इस बार सेना के बैंड नहीं हुए। सिर्फ 100-200 अतिथि ही शामिल हुए। इसके साथ ही 1500 कोरोना योद्धा समारोह में शामिल हुए।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ध्वाजारोहण से पहले राजघाट गए। वहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि दी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।